जिंदगी क्या है,
बस एक यादों का बस्ता है,
हजारों कोशिशों के बाद
आओ बताऊं बचता क्या है.!!
तुमने मेरे लिए किया ही क्या है,
हर कोई अंत में यही पूछता है.!!
बताओ करू क्या,
खुद के ख़्वाब बेच कर
तेरे लिए खुशी खरीद दूं
या खुद को बेच कर
तेरे कुछ ख्वाब खरीद दूं
मैं तेरी खुशी के लिए
खुद को पागल कर चुका
तेरी एक हंसी को
खुद को घायल कर चुका
तेरी सलामती को
खुद को गिरवी रख चुका
अब कुछ सांसे बची है
बताओ इनका करूं क्या...
बताओ तुम्हारे लिए
करूं क्या.!!
ये दुनिया है
किसी से, किसी को, क्या मतलब,
यही बताना चाहता हूं,
वक्त कुछ अपने लिए निकाल लो
तुम्हें खुद के लिए जीना सीखना चाहता हूं.!!
वरना जवाब भी यही है
और सवाल भी यही है
तुमने मेरे लिए किया क्या, बस यही है.!!
Feelings are sad but beautiful poetry !!
Speechless 👌👍👏👏👏👏