top of page

तुमने मेरे लिए किया ही क्या है

जिंदगी क्या है,

बस एक यादों का बस्ता है,

हजारों कोशिशों के बाद

आओ बताऊं बचता क्या है.!!


तुमने मेरे लिए किया ही क्या है,

हर कोई अंत में यही पूछता है.!!


बताओ करू क्या,

खुद के ख़्वाब बेच कर

तेरे लिए खुशी खरीद दूं

या खुद को बेच कर

तेरे कुछ ख्वाब खरीद दूं


मैं तेरी खुशी के लिए

खुद को पागल कर चुका

तेरी एक हंसी को

खुद को घायल कर चुका

तेरी सलामती को

खुद को गिरवी रख चुका


अब कुछ सांसे बची है

बताओ इनका करूं क्या...

बताओ तुम्हारे लिए

करूं क्या.!!


ये दुनिया है

किसी से, किसी को, क्या मतलब,

यही बताना चाहता हूं,

वक्त कुछ अपने लिए निकाल लो

तुम्हें खुद के लिए जीना सीखना चाहता हूं.!!

वरना जवाब भी यही है

और सवाल भी यही है

तुमने मेरे लिए किया क्या, बस यही है.!!

Recent Posts

See All

4 ความคิดเห็น


drneerajsinghdav
05 มี.ค. 2564

Feelings are sad but beautiful poetry !!


ถูกใจ
Dinesh Kumar
Dinesh Kumar
05 มี.ค. 2564
ตอบกลับไปที่

thank you

ถูกใจ

Arushi Choudhary
Arushi Choudhary
05 มี.ค. 2564

Speechless 👌👍👏👏👏👏

ถูกใจ
Dinesh Kumar
Dinesh Kumar
05 มี.ค. 2564
ตอบกลับไปที่

Thxxx

ถูกใจ

Shayar Malang

मस्त हूँ ... मलंग हूँ ... फक्कड भी ..,

ईश्किया हूँ ... दिवाना हूँ ... घुमक्कड़ भी ...

मेरे शब्द सिर्फ शब्द भर नहीं हैं ..!!

These Are Not Only Words . . .     These Are Feelings . . .

shayarmalang.png

WEEKLY NEWSLETTER 

Thanks for submitting!

© 2021 Shayar Malang.

bottom of page