top of page

Search
कोई है जो दुआ कर दे
कोई है जो मेरे लिए दुआ कर दे., कोई है जो सब किए का सफ़ा कर दे, कोई है .....


कुछ ख़्वाब रफ़ू करने हैं
ज़िंदगी में हर किसी के हिस्से कुछ ना कुछ ख़्वाब आते हैं, कुछ ज़िंदगी की उलझनें अैसी होती हैं कि हम उन ख़ूबसूरत ख़्वाबों को पीछे छोड़ देते है


ज़िंदगी रंगीन है
ज़िंदगी रंगीन है बहुत जरा देखिए, गिरगिट इंसान हैं बहुत....


जरा मुस्कुरा तू.!!
जरा मुस्कुरा तू, सब कुछ बदल जाएगा, हिम्मत ए जिगरा जब रखेगा तू, तो बूंद बूंद से भी सागर भर जाएगा .!!


संस्कार खर्चे मांगने लगे हैं आजकल.,
बाप वो शख्स है जो त्याग का प्रतीक है, बस आजकल उम्मीदों की भी उम्मीदें हो गई हैं.!!


तुम अकेले नहीं हो
तुम अकेले नहीं हो जिसने दर्द महसूस किया है, मगर परिस्थितियां एक जैसी नहीं थी, ना कभी रहेंगी !!


तुमने मेरे लिए किया ही क्या है
जिंदगी में हर कोई एक बात जरूर सुनता है, तुमने मेरे लिए किया ही क्या है.!!


चिड़िया
जाने अंजाने में हम कई बार किसी के लिए कुछ नहीं कर पाते, यही विधि का विधान है.!! पढ़िए ये कविता.!!
SOCIAL MEDIA CORNER [ Shayar Malang | Writer | Lyrical Emotions ]
bottom of page




