Shayar Malangजाने कितनेमैं ज़िंदगी में अब भी ज़िंदा हूँ क्योंकि अभी भी जीने की जिद में हूँ मैं उठूँगी हर बार गिरूँगी जितनी बार.!
Shayar Malangजरा मुस्कुरा तू.!!जरा मुस्कुरा तू, सब कुछ बदल जाएगा, हिम्मत ए जिगरा जब रखेगा तू, तो बूंद बूंद से भी सागर भर जाएगा .!!
Shayar Malangआओ कुछ नया लिखते हैंकुछ रिश्तों को बातें, कुछ पुरानी यादें, कुछ नए तराने कुछ अनछुए फसाने.!! सब कुछ भूल भाल के सारे रिश्तों को याद करते हैं.!! आओ कुछ लिखते हैं.!
Shayar Malangखूबसूरत से भी ज्यादाआप जब किसी की खूबसूरती देखते हो, तो वो आपके दिल में होती है... भले वो दुनिया के लिए कैसा दिखता है मायने नहीं रखता.!!
Shayar Malangतुम अकेले नहीं होतुम अकेले नहीं हो जिसने दर्द महसूस किया है, मगर परिस्थितियां एक जैसी नहीं थी, ना कभी रहेंगी !!
Shayar Malangजाने मेरे बिना कैसे तुम रह पाओगेजिसको तुम चाहते हो.. उसको तुम चाहते हो., वो तुम्हें चाहे ना चाहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.! उसकी सलामती की दुआ बस ये दिल करता है.!!