फ़ुर्सत की शाम
- Shayar Malang
- Sep 16, 2022
- 1 min read
फ़ुर्सत की एक शाम निकाल कर बैठो
तुम ज़िंदगी के ये काम निकाल कर बैठो.,
मशरूफ तो वक़्त खुद भी बहुत है यारों
जीना है तो थोड़ा वक़्त निकाल कर बैठो.,
पैसा रूतबा मुक़ाम कहां सुकून देता है
जरा बचपने को फिर से निकाल कर बैठो.,
बड़ी तो आजकल ये दिवारें ही बहुत हैं
तुम दिल से हर वहम निकाल कर बैठो
ज़िंदगी ख़ूबसूरत है ख़ूबसूरत ही रहेगी सदा
बस तुम अपनी मुस्कराहट निकाल कर बैठो.!
Comments