कोई है जो दुआ कर दे
कोई है जो मेरे लिए दुआ कर दे., कोई है जो सब किए का सफ़ा कर दे, कोई है .....
कोई है जो दुआ कर दे
जाने कितने
कुछ ख़्वाब रफ़ू करने हैं
जाने क्या क्या
बहुत कुछ सुना है मैंने
फ़ुर्सत की शाम
एक अरसे से
पूरानी मुस्कान
ये दिल एक चित्रकार है
कितनी भी कोशिश कर लो
मौका नहीं मिला
जरा मुस्कुरा तू.!!
तुम मुझसे होकर मुझमें रहना
आओ कुछ नया लिखते हैं
संस्कार खर्चे मांगने लगे हैं आजकल.,
खूबसूरत से भी ज्यादा
तुम अकेले नहीं हो
कुछ ऐसा है तू
मस्त हूँ ... मलंग हूँ ... फक्कड भी ..,
ईश्किया हूँ ... दिवाना हूँ ... घुमक्कड़ भी ...
मेरे शब्द सिर्फ शब्द भर नहीं हैं ..!!
These Are Not Only Words . . . These Are Feelings . . .
© 2021 Shayar Malang.