तेरे ख़्वाब भी
क्या मेरे ख़्वाबों से हैं.,
तेरी बातें, तेरी आँखें
तेरी हँसी और जाने क्या क्या.?
तेरी सुबह भी
क्या मेरी सुबह सी हैं.,
तेरी दुआ, तेरी इबादत
तेरी चाहत और जाने क्या क्या.?
तेरी बातें भी
क्या मेरी बातों सी हैं.,
तेरे किस्से, तेरी यादें
तेरी मुस्कराहट और जाने क्या क्या.?
तेरे अहसास भी
क्या मेरे अहसास जैसे हैं.,
तेरी तबियत, तेरी ख़ुशियाँ
तेरी ख़ैरियत और जाने क्या क्या.?
Comments