top of page

Search


जाने क्या क्या
तेरे अहसास भी
क्या मेरे अहसास जैसे हैं.,
तेरी तबियत, तेरी ख़ुशियाँ
तेरी ख़ैरियत और जाने क्या क्या.?


दिल नहीं
ज़िंदगी वो ज़िंदगी क्या, जिसमें दिल नहीं जिसमें दिल नहीं .!


ज़िंदगी रंगीन है
ज़िंदगी रंगीन है बहुत जरा देखिए, गिरगिट इंसान हैं बहुत....


एक अरसे से
पेश ए ख़िदमत है नई ग़ज़ल -
एक अरसे से खुली आँखों से मैंने उसे नहीं देखा, कोई रात अैसी नहीं गुज़री जब मैंने उसे नहीं देखा .!


ये दिल एक चित्रकार है
ये जो दिल है, वो चित्रकार है, उसके बस्ते में वो सारे रंग है जो आपके अहसासों के हिसाब से दुनियाँ के चित्रपटल पर उकेरे जाते हैं... पढ़िए कैसे


कितनी भी कोशिश कर लो
ज़िंदगी में कितनी भी कोशिश कर लो कुछ चीज़ें तभी मिलेंगी जब मिलनीं होंगी, मगर चाहे जो हो मुस्कुरा कर हमें ज़िंदगी को जीना नहीं छोड़ना ॥


मौका नहीं मिला
बात क़िस्सों कहानियों की नहीं है, बात रिश्तों की है ! बात लफ़्ज़ों की भी नहीं है, बात जुड़ाव और जज़्बातों की है.!


जरा मुस्कुरा तू.!!
जरा मुस्कुरा तू, सब कुछ बदल जाएगा, हिम्मत ए जिगरा जब रखेगा तू, तो बूंद बूंद से भी सागर भर जाएगा .!!


संस्कार खर्चे मांगने लगे हैं आजकल.,
बाप वो शख्स है जो त्याग का प्रतीक है, बस आजकल उम्मीदों की भी उम्मीदें हो गई हैं.!!


जरूरी तुम हो
दिल धड़कता है, दिल रहेगा जरूरी भी
धड़कन वो जरूरी है, जिसमे तुम धड़कते हो.!!


जाने मेरे बिना कैसे तुम रह पाओगे
जिसको तुम चाहते हो.. उसको तुम चाहते हो., वो तुम्हें चाहे ना चाहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.! उसकी सलामती की दुआ बस ये दिल करता है.!!


एक कमी सी रहती है तेरे बिना .!!
कुछ शब्द महज शब्द नहीं होते वो दिल के एहसासों को पिरोए रखते हैं, संजोए रखते है खुद में.!! पढ़िए आपके छोड़े गए संदेश मुझे बहुत प्रिय है.!!


तुम जरा सी कम खूबसूरत होती
तुम जरा सी कम खूबसूरत होती तो भी बला की खूबसूरत होती होता चांद तब भी दीवाना तेरा और तुम बस चांदनी सी होती ये हवाएं तब भी चूमती तुमको और...


तेरे आंसू चुरा लूं मैं,
अगर ध्यान हटे लोगों का तो तेरे आंसू चुरा लूं मैं, अगर खुदा दुआ कबूले तो तुझे अपना बना लूं मैं, ना आए गमों का साया भी तेरी तरफ, तू कहे तो...
SOCIAL MEDIA CORNER [ Shayar Malang | Writer | Lyrical Emotions ]
bottom of page




