जाने क्या क्या
तेरे अहसास भी
क्या मेरे अहसास जैसे हैं.,
तेरी तबियत, तेरी ख़ुशियाँ
तेरी ख़ैरियत और जाने क्या क्या.?
जाने क्या क्या
एक अरसे से
ये दिल एक चित्रकार है
कितनी भी कोशिश कर लो
मौका नहीं मिला
जरा मुस्कुरा तू.!!
संस्कार खर्चे मांगने लगे हैं आजकल.,
जरूरी तुम हो
जाने मेरे बिना कैसे तुम रह पाओगे
एक कमी सी रहती है तेरे बिना .!!
तुम जरा सी कम खूबसूरत होती
तेरे आंसू चुरा लूं मैं,