एक कमी सी रहती है तेरे बिना .!!
एक उदासी रहती है तेरे बिना..
कुछ नमी सी रहती है तेरे बिना..
सबकुछ मिला है मुझे लेकिन
एक कमी सी रहती है तेरे बिना..
ख़्वाब में ही रहना बहतर है मेरा
रूह सोई सी रहती है तेरे बिना..
तुमसे ही दिल, जिस्म और रूह मेरी
एक खलिश सी रहती है तेरे बिना..