Shayar MalangDec 10, 20201 min readएक कमी सी रहती है तेरे बिना .!!एक उदासी रहती है तेरे बिना..कुछ नमी सी रहती है तेरे बिना..सबकुछ मिला है मुझे लेकिनएक कमी सी रहती है तेरे बिना..ख़्वाब में ही रहना बहतर है मेरारूह सोई सी रहती है तेरे बिना..तुमसे ही दिल, जिस्म और रूह मेरीएक खलिश सी रहती है तेरे बिना..#ग़ज़ल#हिंदी_शब्द
एक उदासी रहती है तेरे बिना..कुछ नमी सी रहती है तेरे बिना..सबकुछ मिला है मुझे लेकिनएक कमी सी रहती है तेरे बिना..ख़्वाब में ही रहना बहतर है मेरारूह सोई सी रहती है तेरे बिना..तुमसे ही दिल, जिस्म और रूह मेरीएक खलिश सी रहती है तेरे बिना..#ग़ज़ल#हिंदी_शब्द
Comments