top of page

Search


जाने कितने
मैं
ज़िंदगी में
अब भी ज़िंदा हूँ
क्योंकि
अभी भी
जीने की जिद में हूँ
मैं
उठूँगी हर बार
गिरूँगी जितनी बार.!
0 comments


बहुत कुछ सुना है मैंने
ख़ामोशी को चुना है मैंने, क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने..
0 comments


फ़ुर्सत की शाम
फ़ुर्सत की एक शाम निकाल कर बैठो, यारों संग हर काम दिल से निकाल कर बैठो..
0 comments






ये दिल एक चित्रकार है
ये जो दिल है, वो चित्रकार है, उसके बस्ते में वो सारे रंग है जो आपके अहसासों के हिसाब से दुनियाँ के चित्रपटल पर उकेरे जाते हैं... पढ़िए कैसे
1 comment


कितनी भी कोशिश कर लो
ज़िंदगी में कितनी भी कोशिश कर लो कुछ चीज़ें तभी मिलेंगी जब मिलनीं होंगी, मगर चाहे जो हो मुस्कुरा कर हमें ज़िंदगी को जीना नहीं छोड़ना ॥
0 comments


खूबसूरत से भी ज्यादा
आप जब किसी की खूबसूरती देखते हो, तो वो आपके दिल में होती है... भले वो दुनिया के लिए कैसा दिखता है मायने नहीं रखता.!!
0 comments


कुछ ऐसा है तू
इश्क के कुछ ऐसे ही मायने हैं, जो जैसा समझे है ये उसको वैसा ही माने है.!! सुकून.. अहसास.. अरमान.. अल्फाज़
5 comments


जाने मेरे बिना कैसे तुम रह पाओगे
जिसको तुम चाहते हो.. उसको तुम चाहते हो., वो तुम्हें चाहे ना चाहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.! उसकी सलामती की दुआ बस ये दिल करता है.!!
0 comments


एक कमी सी रहती है तेरे बिना .!!
कुछ शब्द महज शब्द नहीं होते वो दिल के एहसासों को पिरोए रखते हैं, संजोए रखते है खुद में.!! पढ़िए आपके छोड़े गए संदेश मुझे बहुत प्रिय है.!!
0 comments
SOCIAL MEDIA CORNER [ Shayar Malang | Writer | Lyrical Emotions ]
bottom of page