top of page

ये दिल एक चित्रकार है

ये दिल

एक चित्रकार है

ज़िंदगी के पटल पर

उँडेलता है कई तरह के रंग


खुश हो अगर

तो बखेरता है नीले गुलाबी हरे लाल रंग

ख़ुशियों से भरे

मिल के चलते सब एक संग

महकते चहकते

ख़ुशनुमा

आकाश, ज़मीन नदी पेडों जैसे

बस उड़ाते हुए

कई बेजोड़ दिल के किस्सों के संग


उदास हो अगर

तो भर लाता है कुछ

मध्यम से कलर

जैसे बैठे हों साख पर कुछ पंछी

इंतजार में पत्तों के उगने को लिए

अपने मन भर

जैसे फिरते हों भौरे

ढूँढते हुए फूलों के महकने को

उन बागानों में

जहां दिल नाचता था उमड़ कर


कुछ रंग

इसने सँभाल रखें हैं

इंद्रधनुष से निकल रखे हैं

ये जानता है कुछ वैलवेट रैड जैसे रंगों को

ये मानता है दिल के उस स्काई ब्ल्यू कलर को

जो बस कुछ ख़ास मौकों पर

ये बिखेरता है

जब हवाएँ उड़ाती हैं तुम्हारी ज़ुल्फ़ों को

जब चाँद बड़ा नजर आने लगता है

जब चाय में मजा आने लगता है

जब घंटे सैकेंड की तरह चलने लगते हैं

जब दो दिल एक संग धड़कने लगते हैं

तब बिखरते हैं

कुछ खास रंग

हर एक मुस्कराहट संग


ये दिल

एक चित्रकार है

ज़िंदगी के पटल पर

उँडेलता है कई तरह के रंग

ये दिल मलंग.!


लेखकः- शायर मलंग


1 Comment


shivani gupta
shivani gupta
Jan 16, 2022

Bhaut khoob 👏👏

Like

Shayar Malang

मस्त हूँ ... मलंग हूँ ... फक्कड भी ..,

ईश्किया हूँ ... दिवाना हूँ ... घुमक्कड़ भी ...

मेरे शब्द सिर्फ शब्द भर नहीं हैं ..!!

These Are Not Only Words . . .     These Are Feelings . . .

shayarmalang.png

WEEKLY NEWSLETTER 

Thanks for submitting!

© 2021 Shayar Malang.

bottom of page