Shayar Malangजाने कितनेमैं ज़िंदगी में अब भी ज़िंदा हूँ क्योंकि अभी भी जीने की जिद में हूँ मैं उठूँगी हर बार गिरूँगी जितनी बार.!
Shayar Malangपूरानी मुस्कानबचपन जो था वो ही सुकून से भरा था मतलब की तलब नहीं थी किसी चीज की फ़िक्र नहीं थी सुकून था, ख़ुशी थी मुस्कान थी
Shayar Malangये दिल एक चित्रकार हैये जो दिल है, वो चित्रकार है, उसके बस्ते में वो सारे रंग है जो आपके अहसासों के हिसाब से दुनियाँ के चित्रपटल पर उकेरे जाते हैं... पढ़िए कैसे
Shayar Malangकितनी भी कोशिश कर लोज़िंदगी में कितनी भी कोशिश कर लो कुछ चीज़ें तभी मिलेंगी जब मिलनीं होंगी, मगर चाहे जो हो मुस्कुरा कर हमें ज़िंदगी को जीना नहीं छोड़ना ॥
Shayar Malangजरा मुस्कुरा तू.!!जरा मुस्कुरा तू, सब कुछ बदल जाएगा, हिम्मत ए जिगरा जब रखेगा तू, तो बूंद बूंद से भी सागर भर जाएगा .!!
Shayar Malangआओ कुछ नया लिखते हैंकुछ रिश्तों को बातें, कुछ पुरानी यादें, कुछ नए तराने कुछ अनछुए फसाने.!! सब कुछ भूल भाल के सारे रिश्तों को याद करते हैं.!! आओ कुछ लिखते हैं.!
Shayar Malangतुमने मेरे लिए किया ही क्या हैजिंदगी में हर कोई एक बात जरूर सुनता है, तुमने मेरे लिए किया ही क्या है.!!