top of page

जाने कितने

जाने कितने

सपने

ठहरे हुए हैं

इन आँखों में


जाने कितने

अहसासों को

दफना दिया

अपनी आहों में


जाने कितने

अफसाने हैं

मेरी उलझी साँसों में


जाने कितनी

उम्मीदें हैं

टूटे हुए इरादों में


जाने कितने

ख़्वाब बहे हैं

मेरी सिसकती बातों में


जाने कितनी

ख्वाहिशें डूबी

काली गहरी रातों में.,


मैं

ज़िंदगी में

अब भी ज़िंदा हूँ


क्योंकि

अभी भी

आज़ाद परिंदा हूँ


मैं

अभी भी

हारी नहीं हूँ


क्योंकि

मैं

उठूँगी हर बार

गिरूँगी जितनी बार.!!

16 views0 comments
bottom of page