जाने कितने
मैं
ज़िंदगी में
अब भी ज़िंदा हूँ
क्योंकि
अभी भी
जीने की जिद में हूँ
मैं
उठूँगी हर बार
गिरूँगी जितनी बार.!
जाने कितने
बहुत कुछ सुना है मैंने
एक अरसे से
ये दिल एक चित्रकार है
कितनी भी कोशिश कर लो
तुम अकेले नहीं हो
जरूरी तुम हो
चिड़िया
जाने मेरे बिना कैसे तुम रह पाओगे
एक कमी सी रहती है तेरे बिना .!!