top of page

तुम अकेले नहीं हो

तुम अकेले नहीं हो

जिसने दर्द महसूस किया

तुम अकेले नहीं हो

जिसके साथ धोखा किया


मगर ऐसा नहीं है

की ऐसा सिर्फ तुम्हारे साथ हुआ

बस अकेले तुम्हारे साथ.!!


वो जिसने तुम्हारा फोन नही उठाया

ऐसा नहीं है

कई बार उसने तुम्हारा फोन उठाया

और कई बार तुम्हारे फोन का

इंतजार किया.!!


वो उसने तुम्हारे साथ बात नही की

ऐसा नहीं है

उसने कई बार तब तुमसे बात की

जब किसी और ने तुमसे

बात नहीं की.!!


वो उसने तुम्हें IGNORE किया

ऐसा नहीं है

उसने कई बार तुम्हारे लिए वक्त निकाला

जब कभी उसके पास

भी वक्त नहीं था.!!


वो उसने तुम्हारे साथ गुस्से में बात की

ऐसा नहीं है

वो कोई आखरी बात नही थी

उसने तुम्हारी आंखों में

प्यार देखा था.!!


यही सच है.!!

मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं

और हां तुम

हमेशा मेरे साथ हो.,

बाकी सब धुंआ है.,

बस एक ख्वाब है.!!

बस यही सच है.!!

तुम अकेले नहीं हो.!!


✍️ शायर मलंग

100 views1 comment

Recent Posts

See All

कोई है जो मेरे लिए दुआ कर दे., कोई है जो सब किए का सफ़ा कर दे, कोई है .....

bottom of page