तुम अकेले नहीं हो
जिसने दर्द महसूस किया
तुम अकेले नहीं हो
जिसके साथ धोखा किया
मगर ऐसा नहीं है
की ऐसा सिर्फ तुम्हारे साथ हुआ
बस अकेले तुम्हारे साथ.!!
वो जिसने तुम्हारा फोन नही उठाया
ऐसा नहीं है
कई बार उसने तुम्हारा फोन उठाया
और कई बार तुम्हारे फोन का
इंतजार किया.!!
वो उसने तुम्हारे साथ बात नही की
ऐसा नहीं है
उसने कई बार तब तुमसे बात की
जब किसी और ने तुमसे
बात नहीं की.!!
वो उसने तुम्हें IGNORE किया
ऐसा नहीं है
उसने कई बार तुम्हारे लिए वक्त निकाला
जब कभी उसके पास
भी वक्त नहीं था.!!
वो उसने तुम्हारे साथ गुस्से में बात की
ऐसा नहीं है
वो कोई आखरी बात नही थी
उसने तुम्हारी आंखों में
प्यार देखा था.!!
यही सच है.!!
मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं
और हां तुम
हमेशा मेरे साथ हो.,
बाकी सब धुंआ है.,
बस एक ख्वाब है.!!
बस यही सच है.!!
तुम अकेले नहीं हो.!!
✍️ शायर मलंग
गुफ़्तगू हुई तो हमने भी ये जाना हैं,
मजबूर था वो भी जिसे हमने अपना गुनाहगार माना था!! दर्द हमने साहा तो तड़पा तो वो भी था||