top of page

जरा मुस्कुरा तू.!!

Writer's picture: Shayar MalangShayar Malang

जरा मुस्कुरा तू

सब कुछ बदल जाएगा..


वक्त पहले जैसा हो ना हो

मगर ये भी टल जाएगा..


खुदी को कर बुलंद इतना

फिर कुआं खुद प्यासे के पास आएगा.!!

जरा मुस्कुरा तू

सब कुछ बदल जाएगा.!!


फिर से महफिलें सजेंगी

फिर एक दौर खुशियों का आएगा..


फिर से सजेंगे मेले कई

फिर एक कारवां बन जाएगा..


हिम्मत ए जिगरा जब रखेगा तू

फिर बूंद बूंद से भी सागर भर जाएगा.!!

जरा मुस्कुरा तू

सब कुछ बदल जाएगा.!!


अध जल होगी अगर गगरी भी

तो भी नाचने का मन हो जाएगा..


आंगन टेढ़े की परवाह क्या करनी

जब खुशियों को सावन उमड़ जाएगा..


उड़ेंगे ख्वाबों के परिंदे आसमां में

फिर देखना आसमां भी छोटा नजर आएगा.!!

बस मुस्कुरा तू

सब कुछ बदल जाएगा.!!


- शायर मलंग

Recent Posts

See All

कोई है जो दुआ कर दे

कोई है जो मेरे लिए दुआ कर दे., कोई है जो सब किए का सफ़ा कर दे, कोई है .....

2 Comments


Vishal Giri
Vishal Giri
Jul 19, 2021

बहुत खूब

Like
Dinesh Kumar
Dinesh Kumar
Jul 19, 2021
Replying to

शुक्रिया दोस्त.😊

Like

Shayar Malang

मस्त हूँ ... मलंग हूँ ... फक्कड भी ..,

ईश्किया हूँ ... दिवाना हूँ ... घुमक्कड़ भी ...

मेरे शब्द सिर्फ शब्द भर नहीं हैं ..!!

These Are Not Only Words . . .     These Are Feelings . . .

shayarmalang.png

WEEKLY NEWSLETTER 

Thanks for submitting!

© 2021 Shayar Malang.

bottom of page