top of page

तेरे आंसू चुरा लूं मैं,

Writer: Shayar MalangShayar Malang

Updated: Nov 25, 2020

अगर ध्यान हटे लोगों का तो तेरे आंसू चुरा लूं मैं,

अगर खुदा दुआ कबूले तो तुझे अपना बना लूं मैं,

ना आए गमों का साया भी तेरी तरफ,

तू कहे तो तुझे खुद में समा लूं मैं,

दुनियां कहती है तो कहने दे बे मुरव्वत है 

इश्क़ में आ एक नई दुनियां बना लूं मैं,

खलिस ये है कि तुम ना जाने कैसे आओगी,

वरना जमाने को तो आसानी से पागल बना लूं मैं ।।


 



Comments


Shayar Malang

मस्त हूँ ... मलंग हूँ ... फक्कड भी ..,

ईश्किया हूँ ... दिवाना हूँ ... घुमक्कड़ भी ...

मेरे शब्द सिर्फ शब्द भर नहीं हैं ..!!

These Are Not Only Words . . .     These Are Feelings . . .

shayarmalang.png

WEEKLY NEWSLETTER 

Thanks for submitting!

© 2021 Shayar Malang.

bottom of page