तुम मुझसे होकर मुझमें रहना
- Shayar Malang
- Jun 13, 2021
- 1 min read
मैं तुमसे होकर गुजर भी जाऊं
मगर तुम मुझसे होकर मुझमें रहना
मैं रहूंगा उन्हीं रास्तों पर बैठा हमेशा
मगर तुम भी बस उन्हीं से गुजरते रहना
मैं बैठूंगा तुम्हारी यादों के संग हमेशा
मगर तुम कभी कभी याद करते रहना
मैं दो ही कप लिया करूंगा चाय के हमेशा
मगर तुम बस आधी पी कर छोड़ते रहना
- शायर मलंग
Comments