top of page

तेरी यादें

तेरी यादें जाने क्यों मेरा पीछा करती हैं

रह रह कर ये मुझसे कुछ पूछा करती हैं.!!


ख़ामोशी से मुझसे तेरी बातें करती हैं

तन्हाई में मुझसे बस लिपटा करती है.!!

तेरी यादें..


जाने तुमको याद रहूं मैं

जाने मुझको भूलो तुम

जाने तेरी मुस्कान बनूं मैं

जाने मुझको कभी ढूंढो तुम

मुझसे कुछ ऐसे ये सवाल करती हैं

तेरी यादें...


काश कभी कुछ ऐसा हो

मेरे लिए तेरा दिल धड़के

काश कभी मुझसे मिलने को

तेरा भी मन तड़पे

काश कभी मेरी बातें कुछ

तेरी आंखों से टपके

काश कभी मेरी यादें

तेरे ख्वाबों में आ धमके

बस ये काश किन्तु परन्तु मुझसे पूछा करती हैं

तेरी यादें...


जाने कैसे तुम जीती हो

जाने कितना खुश हो तुम

जाने कैसे तुम रहती हो

जाने कितना हंसती हो तुम

जाने कैसे शर्माती हो

जाने कितना बतियाती हो तुम

मुझको तो बहुत याद आती हो

जाने कितना याद मुझे करती हो तुम

ये सवाल मेरी तस्वीरें मुझसे पूछा करती हैं

तेरी यादें....

#शायर_मल‌ं‌ग

155 views3 comments

Recent Posts

See All
bottom of page