ज़िंदगी
रंगीन है बहुत, जरा देखिए.,
गिरगिट
इंसान हैं बहुत, जरा देखिए.,
क़लंदर
कलाकार हैं बहुत, जरा देखिए.,
मूर्ख
समझदार हैं बहुत, जरा देखिए.,
मौन
चीखता है बहुत, जरा देखिए.,
उजला
काला है बहुत, जरा देखिए.,
फूल
भाला है बहुत, जरा देखिए.,
कौन
किसका है, किसका रहेगा सदा
झोल झाला है बहुत, जरा देखिए.!
-शायर मलंग
Comments