top of page

Search
कोई है जो दुआ कर दे
कोई है जो मेरे लिए दुआ कर दे., कोई है जो सब किए का सफ़ा कर दे, कोई है .....


जाने कितने
मैं
ज़िंदगी में
अब भी ज़िंदा हूँ
क्योंकि
अभी भी
जीने की जिद में हूँ
मैं
उठूँगी हर बार
गिरूँगी जितनी बार.!


कुछ ख़्वाब रफ़ू करने हैं
ज़िंदगी में हर किसी के हिस्से कुछ ना कुछ ख़्वाब आते हैं, कुछ ज़िंदगी की उलझनें अैसी होती हैं कि हम उन ख़ूबसूरत ख़्वाबों को पीछे छोड़ देते है


जाने क्या क्या
तेरे अहसास भी
क्या मेरे अहसास जैसे हैं.,
तेरी तबियत, तेरी ख़ुशियाँ
तेरी ख़ैरियत और जाने क्या क्या.?


बहुत कुछ सुना है मैंने
ख़ामोशी को चुना है मैंने, क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने..


फ़ुर्सत की शाम
फ़ुर्सत की एक शाम निकाल कर बैठो, यारों संग हर काम दिल से निकाल कर बैठो..


दिल नहीं
ज़िंदगी वो ज़िंदगी क्या, जिसमें दिल नहीं जिसमें दिल नहीं .!


ज़िंदगी रंगीन है
ज़िंदगी रंगीन है बहुत जरा देखिए, गिरगिट इंसान हैं बहुत....


एक अरसे से
पेश ए ख़िदमत है नई ग़ज़ल -
एक अरसे से खुली आँखों से मैंने उसे नहीं देखा, कोई रात अैसी नहीं गुज़री जब मैंने उसे नहीं देखा .!


पूरानी मुस्कान
बचपन जो था वो ही सुकून से भरा था
मतलब की तलब नहीं थी
किसी चीज की फ़िक्र नहीं थी
सुकून था, ख़ुशी थी मुस्कान थी


ये दिल एक चित्रकार है
ये जो दिल है, वो चित्रकार है, उसके बस्ते में वो सारे रंग है जो आपके अहसासों के हिसाब से दुनियाँ के चित्रपटल पर उकेरे जाते हैं... पढ़िए कैसे


कितनी भी कोशिश कर लो
ज़िंदगी में कितनी भी कोशिश कर लो कुछ चीज़ें तभी मिलेंगी जब मिलनीं होंगी, मगर चाहे जो हो मुस्कुरा कर हमें ज़िंदगी को जीना नहीं छोड़ना ॥


मौका नहीं मिला
बात क़िस्सों कहानियों की नहीं है, बात रिश्तों की है ! बात लफ़्ज़ों की भी नहीं है, बात जुड़ाव और जज़्बातों की है.!


जरा मुस्कुरा तू.!!
जरा मुस्कुरा तू, सब कुछ बदल जाएगा, हिम्मत ए जिगरा जब रखेगा तू, तो बूंद बूंद से भी सागर भर जाएगा .!!


तुम मुझसे होकर मुझमें रहना
मैं तुमसे होकर गुजर भी जाऊं
मगर तुम मुझसे होकर मुझमें रहना


आओ कुछ नया लिखते हैं
कुछ रिश्तों को बातें, कुछ पुरानी यादें, कुछ नए तराने कुछ अनछुए फसाने.!! सब कुछ भूल भाल के सारे रिश्तों को याद करते हैं.!! आओ कुछ लिखते हैं.!


संस्कार खर्चे मांगने लगे हैं आजकल.,
बाप वो शख्स है जो त्याग का प्रतीक है, बस आजकल उम्मीदों की भी उम्मीदें हो गई हैं.!!


खूबसूरत से भी ज्यादा
आप जब किसी की खूबसूरती देखते हो, तो वो आपके दिल में होती है... भले वो दुनिया के लिए कैसा दिखता है मायने नहीं रखता.!!


तुम अकेले नहीं हो
तुम अकेले नहीं हो जिसने दर्द महसूस किया है, मगर परिस्थितियां एक जैसी नहीं थी, ना कभी रहेंगी !!


कुछ ऐसा है तू
इश्क के कुछ ऐसे ही मायने हैं, जो जैसा समझे है ये उसको वैसा ही माने है.!! सुकून.. अहसास.. अरमान.. अल्फाज़
SOCIAL MEDIA CORNER [ Shayar Malang | Writer | Lyrical Emotions ]
bottom of page